Vidyasaarathi Scholarship 2024 – छात्रवत्ति पाना चाहते है उनके लिए सुनेहरा अवसर!
Vidyasaarathi Scholarship, किसी भी वैकेन्सी, छात्रवत्ति या एग्जाम में आवेदन करने के लिए बाजार में बहुत से ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, लेकिन विद्यासारथी NSDL-egov द्वारा प्रदान किया गया ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर विद्यार्थी कॉर्पोरेट द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवत्ति के लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए छात्रों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
इसमें छात्र विभिन्न वित्त शिक्षा की योजनाओं की खोज और उनके लिए आवेदन कर सकते है जिनके लिए वे योग्य है। विद्यासारथी योजना में फंड प्रोवाइडर, उद्योग, और कॉर्पोरेट वित्त शिक्षा को डिज़ाइन करके कौशल विकास को बढ़ावा दे सकते है और इन योजनाओं का प्रबंधन कर सकते है। तो अगर आप भी विद्यार्थी है और अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी करने में सक्षम नहीं है तो विद्यासारथी प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत उपयोगी है तो आईये जानते है विद्यासारथी क्या है इन हिंदी में विस्तार से।
Vidyasaarathi Scholarship Kya Hai
आज भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बढ़ती Unaffordable फीस स्ट्रक्चर के कारण बहुत से छात्र धन की कमी के कारण उच्च शिक्षा पाने से चूक जाते है। वह छात्र जो अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाना के लिए तैयार है और उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है ऐसे छात्र विद्यासारथी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है। ताकि उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके। इच्छुक छात्र एजुकेशन स्कालरशिप के लिए विभिन्न वित्त शिक्षा योजनाओं की खोज और उनके लिए आवेदन कर सकते है जिनके लिए वे योग्य है।
Vidyasaarathi Scholarship 2024 के अंतर्गत उपलब्ध योजनाएं
विद्यासारथी स्कालरशिप के अंतर्गत छात्रों के लिए बहुत सी योजनाएं उपलब्ध है जिनका वे लाभ ले सकते है तो चलिए जानते है उनके बारे में।
- एनएसडीएल (NSDL) शिक्षा सहयोग स्कालरशिप
- एडीएचपीएल (ADHPL) स्कालरशिप
- टाटा हाउसिंग (TATA) स्कालरशिप
- स्किंडलर इंडिया रिन्यूअल स्कालरशिप
- ट्रांस यूनियन सीआईबीआईएल (CIBIL) स्कालरशिप
- सीएआरई (CARE) रेटिंग स्कालरशिप
- एमपीसीएल (MPCL) स्कालरशिप
Vidyasaarathi Scholarship 2021 के लिए पात्रता
वे छात्र जो विद्यासारथी के तहत विभिन्न योजनाओं में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है उनमें निचे बताई गयी पात्रता होना चाहिए।
- वे छात्र जो अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे है और उनके 12वीं में न्यूनतम 50% अंक हो।
- ITI कर रहे छात्र और 10वीं में उनके न्यूनतम 35% अंक हो।
- B.E/B.Tech – हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में न्यूनतम 50% अंक और डिप्लोमा में न्यूनतम 50% अंक।
- डिप्लोमा – 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक।
- जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक न हो केवल उन्ही छात्रों के लिए Vidyasaarathi Scholarship Scheme उपलब्ध है।
- ACC कर्मचारियों के छात्रों के लिए यह योजना उपलब्ध नहीं है।
जरूर पढ़े: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करे?- PM Ujjwala Yojana List 2019!
Vidyasaarathi Scholarship Scheme 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज़
विदया सारथी स्कॉलरशिप के तहत विभिन्न योजनाओं में स्कालरशिप पाने के लिए छात्र के पास निचे बताये गए जरूरी दस्तावेज़ होना आवश्यक है।
Vidyasaarathi Scholarship Apply Online
विद्यासारथी स्कालरशिप 2021 में आवेदन करने के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Visit Website
सबसे पहले विद्यासारथी के पोर्टल https://www.egov-nsdl.co.in/ पर जाये।
Step 2: Sign Up
इसके बाद निचे दी गयी लिंक से Sign Up बटन पर क्लिक करके विद्यासारथी के पोर्टल में रजिस्टर करे।
Step 3: Fill Details
अब आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर अपनी प्रोफाइल को पूरा करना है।
- Title – आप अपने नाम के आगे Mr. या Mrs. जो भी लगाते है उसे Select करे।
- Full Name As Per Aadhar Card – आपके आधार कार्ड पर जो पूरा नाम उसे यहां Enter करे।
- Mobile Number – यहां पर अपना मोबाइल Enter करे।
- Email ID – इसमें अपनी ईमेल डाले।
- Password – जो पासवर्ड आप रखना चाहते है उसे Enter करे।
- Confirm Password – दोबारा से वही पासवर्ड Enter करे।
- Enter Above Captcha – ऊपर दिए गए Captcha यहां पर भरे।
- Submit – अब Terms & Condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक कर दे।
Step 4: Search Scheme
अब उन योजनाओं को खोजे जिनके लिए आप योग्य है और छात्रवत्ति के लिए आवेदन कर दे।
Vidyasaarathi Scholarship Login
विद्यासारथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसमें Login करने के लिए निचे की गयी लिंक पर क्लिक करे।
Vidyasaarathi Scholarship Amount For Engineering Students
आईये अब आगे जानते है की विद्यासारथी पोर्टल से छात्र कितनी छात्रवत्ति प्राप्त कर सकेंगे।
- Undergraduate – Rs.5000/-
- Diploma – Rs.20,000/-
- ITI – Rs.20,000/-
- B.E/B.Tech – Rs.30,000/-
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Post Matric Scholarship Kya Hai? Post Matric Scholarship Ke Liye Apply Kaise Kare? – जानिए Post Matric Scholarship Ke Liye Yogyata क्या होती है विस्तार में!
Vidyasaarathi Scholarship 2023 Last Date
Complete CA Course Fees Details | Fees |
---|---|
Foundation Course Registration Fee | 9000/- |
Foundation Course Examination Fee | 1500/- |
Intermediate Course Registration Fee | 18,000/- |
Intermediate Course Examination Fee | 2700/- |
Intermediate Course Orientation Program And Training Fee | 14,000/- |
CA Final Exam | 22,000/- |
Conclusion:
तो दोस्तों इस तरह से आप भी विद्यासारथी पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं में स्कालरशिप के लिए आवेदन करके अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते है। जिसके लिए आपको कोई भी नहीं चुकानी पड़ती। यदि आप भी विद्यासारथी पोर्टल पर स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऊपर बताई तारीख को इसके लिए आवेदन कर सकते है। Vidyasaarathi Scholarship Information को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी Vidyasaarathi Scholarship Details के बारे में जान सके, धन्यवाद!