शिक्षक दिवस पर भावपूर्ण भाषण: गुरुजनों के प्रति आदर और प्रेरणा का संकल्प
शिक्षक दिवस,हमारे जीवन में सबसे श्रेष्ठ स्थान माता-पिता का होता है, जिन्होंने हमें जन्म दिया और इस दुनिया में लेकर आये। इसलिए सबसे पहले गुरु का स्थान माता-पिता को दिया गया है। लेकिन जीवन को सही आकार देना सही मार्ग पर ले जाना यह एक शिक्षक ही अपने शिष्य को सिखाता है। तो इस Shikshak Diwas Par अपने प्रिय गुरु को Teachers Day Speech ज़रुर सुनाए। जो आपको इस पोस्ट में बतायी गई है।
छात्रों के जीवन में ज्ञान का रंग भरने का कार्य शिक्षक ही करते है। इसलिए प्रत्येक वर्ष छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों और गुरुजनों के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है। तो इस Teachers Day को कुछ अलग तरह से मनाने के लिए Teachers Day Par Bhashan या Shikshak Diwas Par Kavita सुनाकर उन्हें शिक्षक दिवस पर शुभकामनाये दे इसमें आपकी मदद हमारी यह पोस्ट करेगी। तो जानते है अब आगे Shikshak Diwas Par Nibandh और Teachers Day Ke Bare Mein पूरी जानकारी।
शिक्षक दिवस,Teachers Day Speech In Hindi
अगर आप Teachers Day Ke Liye एक अच्छी सी स्पीच चाहते है तो आगे दी गई स्पीच से अपने शिक्षकों का दिल जीत सकते है और साथ ही उन्हें यह जरूर पसंद आएगी।
“आदरणीय शिक्षकों और प्यारे मित्रजनों सभी को मेरा नमस्कार, मेरी ओर से आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जैसा की हम सभी जानते है की आज शिक्षक दिवस मनाने के लिए हम सभी यहाँ उपस्थित हुए है। प्रत्येक वर्ष Teachers Day 5 सितम्बर को मनाया जाता है।
आज मैं बहुत खुश हूँ की मुझे यह मौका मिला। इतने अच्छे अवसर पर मैं अपने शिक्षकों के प्रति आभार और स्नेह प्रकट कर सकूँगा/सकुंगी। शिक्षक समाज का एक आधार होता है जो समाज के निर्माण में सहायता प्रदान करते है।
प्राचीन काल से ही गुरु और शिष्य के बीच भक्ति और समर्पण भावना की यह परंपरा चली आ रही है। शिक्षकों का बहुत योगदान होता है हमारे जीवन को उचित मार्ग पर ले जाने का। शिक्षक सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार करके शिक्षा प्रदान करते है, चरित्र का निर्माण करते है, सही-गलत में परख करना सिखाते है।
हमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करना चाहिए जो हमें एक आदर्श नागरिक बनाकर देश का निर्माण करने में सहायता करते है। तो शिक्षकों का हमें सम्मान करना चाहिए उनके इस निःस्वार्थ प्रेम को हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। मेरे ओर से सभी शिक्षकों को एक बार फिर से शुभकामनाएं! मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
Shikshak Diwas Ka Mahatva
देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रत्येक 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा को बहुत महत्व देते थे और शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक शिक्षक होने के साथ ही महान दार्शनिक भी थे। उनमें जिस तरह के आदर्श गुण थे उससे उन्हें एक आदर्श शिक्षक कहना अनुचित नहीं होगा। इसलिए इस दिन का इतना महत्व होता है।
महान कवि “कबीरदास” जी का एक दोहा है, जो की बहुत ही मशहूर है –
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पायं।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय।।
अर्थात गुरु और गोविंद (भगवान) दोनों एक साथ खड़े है तो दोनों में से किसे नमन करना चाहिए, गुरु को या गोविंद को? तो इस तरह की स्थिति में गुरु के पैर छूना ही उचित है क्योंकि गुरु ही भगवान तक जाने का मार्ग बताते है।
Teachers Day Par Essay
यदि आप Shikshak Diwas Par Nibandh Hindi Mein ढूँढ रहे है। तो नीचे जो निबंध दिया गया है वह आपको बहुत पसंद आएगा।
“आज का यह दिन बहुत ही ख़ुशी का दिन है। जो हर छात्र और शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा संस्थानों में इस दिन पढ़ाई नहीं की जाती है। विभिन्न तरह की गतिविधियाँ होती है। उत्सव के रूप में यह दिन मनाया जाता है और छात्र अपने Teachers के लिए Teachers Day Gift भी ले जाते है।
इससे छात्रों और शिक्षकों के बीच रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। शिक्षकों को बधाई देने के लिए छात्र अलग-अलग तरह की प्लानिंग करते है। Teachers Day Card, मैसेजेस, गिफ्ट्स, वीडियो मैसेजेस के द्वारा बधाई संदेश देते है।
भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते है और प्रत्येक देशों में अलग-अलग तिथियों पर इस दिन को मनाया जाता है। कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होती है, कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को इस दिन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।”
Teachers Day Ke Liye Kavita
अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई देने के लिए यह कविताएं बहुत ही अच्छी है। जो की आपके गुरु और शिक्षक को ज़रुर पसंद आएगी।
शिक्षक है शिक्षा का सागर
शिक्षक बांटे ज्ञान बराबर
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा
माता-पिता का नाम है दूजा
बच्चों के भविष्य को
शिक्षक सजाता है।
ज्ञान के प्रकाश को
शिक्षक जलाता है।
गुरु की उर्जा सूर्य सी
अम्बर सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा
नहीं कहीं आकार
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे।
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत-शत नमन।
आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक।
सदाबहार फुल सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक।
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक।
Conclusion:
तो दोस्तों कैसी लगी , शिक्षक दिवस Par Speech जो आपको इस पोस्ट के द्वारा जानने को मिली। तो बस Teachers Day Ki Shayari और शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में सुनाए अपने शिक्षकों को और शिक्षक दिवस पर उनका आभार व्यक्त करे। दोस्तों पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले अपने दोस्तों के साथ और अगर इससे सम्बन्धित आपके कोई प्रश्न है तो कमेंट करके ज़रुर पूछे और ऐसी ही आवश्यक जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!