Jila Udyog Kendra Se Loan Kaise Le?

देश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए Jila Udyog Kendra 2023 में कई तरह की स्कीम लेकर आया है। केंद्र की सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। इस स्कीम का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। छोटे स्तर पर रोजगार शुरू करने के लिए यह केंद्र आपकी मदद करती है। तो यदि आप इस केंद्र के लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आज की पोस्ट में Jila Udyog Kendra Ki Jankari आपको विस्तार में दी जाएगी।

देश में बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए सरकार नए-नए प्रयास करती रहती है ताकि बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिल सके। इसी के चलते सरकार ने लोन देने की यह योजना जिला उद्योग केंद्र (DIC) बनायी है। तो आइये जानते है जिला उद्योग केंद्र क्या है और Jila Udyog Kendra Se Loan Kaise Le के बारे में पूर्ण विस्तार से।

Jila Udyog Kendra Se Loan Kaise Le

Jila Udyog Kendra Kya Hai

हर जिले में लघु व ग्राम उद्योग से डील करने के उद्देश्य के लिए एक शाखा होती है इसे ही Jila Udyog Kendra कहते है। जिला स्तर पर किसी भी तरह के आयोजन, कार्यक्रमों, निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन केंद्रों द्वारा शुरुआत की जाती है। इन कार्यक्रमों में सेमिनार, व्यापार मेले आदि का आयोजन उद्योग संघों द्वारा किया जाता है तथा लघु उद्योग व ग्राम उद्योग से जो कारोबारी जुड़े है उनके मार्ग में जो भी समस्या आ रही है तो उन्हें सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी रूप में Jila Udyog Kendra द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में नए उद्योग शुरू करने और पुराने उद्योग को बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में लोन दिया जाता है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Poultry Farm Kaise Khole? – जानिए मुर्गी पालन कैसे करते है और इसमें कितना खर्चा आता है की पूरी जानकारी!

जिला उद्योग केंद्र के कार्य

Jila Udyog Kendra के विभिन्न कार्य होते है इसके मुख्य कार्यों को हम नीचे बता रहे है:

  • निवेश कार्यों को करने के लिए Jila Udyog Kendra उद्यमियों को सलाह देता है।
  • जिले में जितने भी छोटे उद्योग, मध्यम उद्योग और बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ है उनके बारे में सांख्यिकी संबंधी जानकारी रखता है।
  • उद्यमों के विकास के प्रशिक्षण के लिए जो कार्यक्रम होते है उनका आयोजन व क्रियान्वयन करता है।
  • उद्यमियों को नवीन अवसरों से अवगत कराता है और उनका मार्गदर्शन करता है।
  • छोटे पैमाने के उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करता है।
  • यह केंद्र उद्यमियों को जल आपूर्ति बोर्ड, विद्युत् बोर्ड के लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है।
  • निवेश कार्यों को पूरा करने के लिए यह केंद्र उद्यमियों को सलाह देता है।
  • कच्चे माल की उपलब्धता के लिए स्थानीय स्रोतों के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते है।

Jila Udyog Kendra Ke Uddeshya

इस योजना को किस उद्देश्य से शुरू किया गया है यह आपको आगे बताया जा रहा है:

  • जिला उदयोग केंद्र लोन स्कीम 2023 का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्यमों की शुरुआत करना है। जिससे छोटे स्तर पर भी व्यवसाय किया जा सके।
  • देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने हेतु Jila Udyog Kendra Ki Yojna बनायी गई है।
  • इस योजना से ग्रामीण इलाके में छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
  • किसी उद्योग को शुरू करने के लिए जितना भी निवेश आएगा उसका 20% लोन आसानी से मिल जाएगा और अनुसूचित जाति / जनजाति को कुल निवेश का 30% लोन मिल सकता है।

Jila Udyog Kendra Ki Visheshtayen

इस केंद्र की विभिन्न विशेषताएँ होती है। नीचे जिला उद्योग केंद्र की विशेषताएँ दी गई है।

  • जिला उद्योग केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देती है। जिसके लिए आवेदक को कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी, वह घर बैठे ही यह काम कर सकता है।
  • जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए इस योजना को बनाया गया है।
  • बैंक से लोन लेने पर ब्याज सहित उसे चुकाना पड़ता है। लेकिन इस योजना के अंदर लोन लेने पर आवेदक को 7 वर्ष के समय में लोन चुकाना होगा वो भी सिर्फ 4% ब्याज के साथ।

जरूर पढ़े: Dairy Farm Business Kaise Shuru Kare? – डेरी फार्म व्यवसाय शुरू करने से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी!

Jila Udyog Kendra Se Loan Ke Documents

Jila Udyog Kendra से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत होती है। तो लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ लगाने होंगे यह आगे बताए गए है:

तो अब आप जब भी Jila Udyog Kendra से लोन ले तो इन दस्तावेज़ों को ज़रुर साथ रखे इसकी आपको कभी भी आवश्यकता हो सकती है।

Jila Udyog Kendra Se Loan Kaise Prapt Kare

Jila Udyog Kendra से लोन लेने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। इन स्टेप्स के द्वारा आप Jila Udyog Kendra से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकेंगे।

Step 1: Go To Official Website

लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट udyogaadhaar.gov.in पर जाना होगा।

Go To Official Website

Step 2: Enter Name/ Aadhar Number

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुँच जाते है यहाँ पर आपको अपना नाम और आधार नंबर भरना है।

Enter Name/ Aadhar Number

Step 3: Enter Generate OTP

इसके बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4: Enter OTP

आपके आधार कार्ड से जो आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उसे यहाँ Enter करे।

enter otp

Step 5: Enter Details

अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको पूरी जानकारी सही-सही भरनी है जैसे- पर्सनल डिटेल, बिज़नस डिटेल आदि से सम्बन्धित जानकारी भरे।

Step 6: Tap On Submit

फॉर्म को पूरा सही से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।

Step 7: Again Enter OTP

इसके बाद फिर से आपका OTP पूछा जाएगा इसे Enter करे।

Step 8: Acknowledgement Form

OTP दर्ज करने बाद आपकी स्क्रीन पर Udhyog Aadhar Acknowledgement फॉर्म मिलेगा, उसकी प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रख ले।

तो इस तरह से आप जिला उद्योग केंद्र से लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Google My Business Registration Kaise Kare? – गूगल माय बिज़नेस पर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन रजिस्टर करके बढ़ाये अपना व्यवसाय!

Conclusion:

अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि जिला उद्योग केंद्र से लोन कैसे ले। तो अब आप लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। सरकार इस तरह लोन देकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने में मदद कर रही है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो लाइक करे और जिला उद्योग केंद्र की योजना के विषय में आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में बताए और अपने दोस्तों को भी बताए की जिला उद्योग केंद्र से लोन कैसे प्राप्त करें। तो बने रहे ऐसी ही आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *