IGTV Kya Hai? IGTV App Kaise Use Kare जानिए

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की IGTV Kya Hai अगर आप भी IGTV App Kaise Download Kare के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

हम आपको हमारी आज की पोस्ट में ऐसी जानकारी देंगे जा रहे है जिसके बारे में शायद आप नही जानते होंगे अगर आप IGTV Kaise Use Kare के बारे में जानना चाहते है तो हमारी पोस्ट ज़रुर पढ़े हमे उम्मीद है आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिलेंगे।

IGTV Youtube की तरह ही एक Platform है जहाँ पर User Video Create करके इस पर Upload कर सकते है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नही आप हमारी आज की पोस्ट IGTV Par Video Upload Kaise Kare में इसके बारे में जान जायेंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

IGTV Instagram के द्वारा Launch किया गया Application है जिस पर Video Upload करने के साथ-साथ Video को देख सकते है अगर आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े। चलिए अब आपको बताते है की IGTV क्या है।

IGTV Kya Hai

दोस्तों आप सभी जानते है की YouTube एक ऐसा Video Uploading Platform है जिस पर Creator Video को Monetize करके अच्छे पैसे कमा सकते है और इस पर लाखों लोग अपने Video Upload करते है इसी सोंच पर Instagram से अपना नया Application Launch किया है जिसका नाम Instagram Tv है।

IGTV

IGTV Application को 21 जून 2018 को San Francisco में हुए एक Event में Instagram के Co-founder और Ceo Kevin Systrom ने Launch किया था।

यह Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस Application पर हम ज्यादा समय के Video Upload कर सकते है जो Instagram पर नही कर सकते। आप Instagram पर 1 Minute के Video ही Upload कर सकते है जबकि IGTV पर आप 1 Hours तक के Videos Upload कर सकते है।

आप सबको पता होगा की IGTV के Launch के साथ ही Instagram ने अपने 1 बिलियन से ज्यादा यूजर पूरे कर लिए है। Normal User IGTV पर 10 Minute तक के Video Upload कर सकते है।

10 Minute तक के Video की Maximum File Size 650 Mb है जबकि Verified User IGTV पर 60 Minute तक की Video Upload कर सकते है 60 Minute Video की Maximum File Size 5.4 Gb है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Android Phone Root Kaise Kare? – पूरी जानकारी एवं उसके फायदे और नुकसान!

IGTV Kaise Download Kare

IGTV को Download करना बहुत ही आसान है अगर आप इसे Download करना करना चाहते है तो हमारी नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है।

सबसे पहले अपने Phone के Play store में जाए और वहां पर IGTV Instagram App Search करे।

अब आपके सामने IGTV का App Show होगा उस पर Click करे और Install Button पर Click करके इसे Download कर ले।

Application Download होने के बाद Automatically आपके Phone में Install हो जायेगा जिसके बाद आप इसमे Login करके Enter कर सकते है।

IGTV App Kaise Use Kare

IGTV App को Download करने के बाद इसे Open करे यहाँ पर आपको कुछ Option दिखाई देंगे जिन्हें आप Use कर सकते है चलिए अब हम आपको IGTV App का Use कैसे करते है इसके बारे में बताते है।

  • For You – इसमे Video आपके Interest और आपकी IGTV के Browsing के हिसाब से होंगे।
  • Following – इसमे आप जिन-जिन Creators को Follow कर रहे है उन की Video आ जाएगी।
  • Popular – यह Trending Section है जिसमे सभी Popular Video होते है।
  • Continue Watching – इसमे जो भी Video आपने आधा देखकर छोड़ दिया है वो आ जायेंगे।

जरूर पढ़े: Domain Name Kya Hai? Domain Kaise Kharide – Domain Name के प्रकार कितने होते है जानिए हिंदी में!

IGTV App Ke Features

IGTV में अगर Features की बात करे तो इस मामले यह बहुत ही अच्छा Application है इसमे आपको बहुत ही Unique Features मिलेंगे और इसका पता आप ऐसे ही लगा सकते है की इस Application को अब तक कई लोग Install कर चुके है और इसकी Rating भी 4.0 है चलिए अब IGTV के Features के बारे में जानते है।

इसमे Video का Layout Vertical होता है इसमे आप सिर्फ Vertical Video ही देख सकते है Landscape का इसमे Option ही नही होता है।

IGTV पर Video डालने के लिए आप अपना ख़ुद का Channel बना सकते है और 60 Minute के Video Upload कर सकते है।

जिन User को आप Instagram पर Follow करते है आपको उनके Video Show जायेंगे और अगर आप अपने Fevorite Creator के Video देखना चाहते है तो आप उन्हें Instagram पर Follow कर सकते है।

IGTV पर आपको Popular का Option दिखेगा जहाँ पर कई सारे Popular Video होते है आप जिस Popular Video को देखना चाहते है उस पर Click करके देख सकते है।

यहाँ से आप कोई भी Popular Channel या Videos को ढूंढने के लिए आसानी से Search कर सकते है।

अगर आप किसी Video को आधा देखकर छोड़ देते है तो इस Option में आपको उन सभी Video की List Show हो जाएगी जिन्हें आप पूरा देख सकते है।

अगर कोई Video IGTV Community के Guideline के Against है तो आप उस Video पर जाकर Report कर सकते है।

IGTV Par Channel Kaise Banaye

सबसे पहले IGTV Application को Download करे और उसके बाद इसे Login करे।

अब आपको IGTV के Setting Icon पर Click करना है।

Setting में आपको Create Channel के Option पर Click करना है इसके बाद Next पर क्लिक कर दे इसके बाद दोबारा Next पर क्लिक करे। इसके बाद दोबारा आपको Create Channel के Option पर Click करना है।

ये सब करने के बाद आपका IGTV पर Channel Create हो जायेगा और अब आप अपने Instagram पर Long Video शेयर कर सकते है।

IGTV Par Video Upload Kaise Kare

Channel को Create के करने के बाद बात आती है Video को Upload करने की कोई भी Creator इस पर Video Upload कर सकते है लेकिन Video 60 Minute तक का होना चाहिए चलिए अब जानते है की IGTV पर Video Upload कैसे करते है।

सबसे पहले IGTV Application को अपने Phone में Open करे वहां पर आपको Profile Icon Show होगी उस पर Tap करे वहां पर आपको Plus(+) का Icon Show होगा उस पर Click करे।

अब आपसे आपके Storage Browsing की Permission पूछेगा जिसे आपको Allow करना है जिससे आपके Phone में Store सारे Video Show होंगे जिसे आप Upload कर सकते है।

अब आपको Video का Title, Description, Visibility और Facebook Share जिसे आपको Setup करके Done करना है जिससे आपका Video Upload होना शुरू हो जायेगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Jio Internet Ki Speed को बढ़ाने की पूरी जानकारी – इन 4 तरीकों से बढ़ाये अपने जिओ की स्पीड!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट IGTV App Kya Hai जिसमे हमने आपको IGTV App Kaise Download Kare के बारे में बताया हम आशा करते है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिले होंगे।

हमे उम्मीद है की आपको IGTV Kaise Use Kare की जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके साथ ही आपको IGTV Par Video Upload Kaise Kare के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो हमे Comment करके ज़रुर बताए जिससे हम आपके लिए ऐसी और पोस्ट पढने के लाये अगर आपको IGTV Channel Kaise Banaye में कोई भी Problem हो तो हमे ज़रुर बताए हम आपकी Problem को Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आप इस तरह की और पोस्ट पाना चाहते है तो इसके लिए हमारी Hindi Sahayta की Website के Notification को ज़रुर Subscribe करे जिससे आपको हमारे आने वाले New Articles के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज की लिए बस इतना फिर मिलेंगे कुछ ऐसी ही Interesting पोस्ट के साथ धन्यवाद आपका दिन मंगलमय रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *