Facebook 2-Step Verification: आपकी प्रोफ़ाइल की सुरक्षा का नया तरीका
Facebook 2 Step Verification Kya Hai और Facebook 2 Step Verification Activate Kaise Kare| हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Google 2 Step Verification Kya Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
आज लगभग सभी Facebook का इस्तेमाल करते है और ज्यादातर लोगों का Facebook Account है,और जैसा की आप जानते है आज की दुनिया में इंटरनेट की मदद से सब मुमकिन हो गया है|
इसी का फायदा Hacker उठाते है, और हमारा Account Hack कर लेते है, जिसकी वजह से हमे कई परेशानी उठानी पड़ती है, और हमारा डाटा सार्वजनिक होने का डर भी बना रहता है|
इसलिए हिंदी सहायता की टीम आज आपकी Facebook सुरक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण पोस्ट लायी है, जिसका नाम है Facebook 2 Step Verification Activate Kaise Kare, Facebook 2 Step Verification Activate करके आप अपनी और अपने Facebook Account की सुरक्षा कर सकते है|
कई बार ऐसा होता है, हमारे Facebook Account का Password किसी को मिल जाता है या कोई आपका Facebook Account Hack करके आपका Password निकाल लेता है तो आप सोच सकते हैं की वह आपके Facebook Account के साथ क्या-क्या कर सकता है|
Facebook 2 Step Verification Kya Hai
Facebook Two Step Verification, Facebook Two Factor Authentication का एक ऐसा Feature है जिसे Activate करके आपके Facebook Account की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है|
यदि आप Facebook 2 Step Verification Activate करते है तो आप या किसी और के द्वारा आपके Facebook Account को Login करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आता है, जिसे डालने के बाद ही आपका Facebook Account Open होता है|
Facebook 2 Step Verification Activate करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, अगर आपके Facebook Account का पासवर्ड किसी को पता भी चल जाता है तो भी वह आपका Facebook Account Open नहीं कर पाएगा, क्योंकि हर बार Facebook Account को Login करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आता है, जिसे डालने के बाद ही आपका Facebook Account Open होगा|
Facebook 2 Step Verification Enable Kaise Kare
Facebook 2 Step Verification Kya Hai ये तो आपको समझ आ गया अब आप भी चाहते है इसे Activate करना, लेकिन आपको नहीं पता की Facebook 2 Step Verification Activate Kaise Kare, तो हम आपको बताते है, बस फॉलो कीजिए हमारी स्टेप्स:
Step 1
सबसे पहले अपने मोबाइल या Computer में Facebook Open कीजिए, और उसमे अपना Facebook Account Open कीजिए,और Settings पर क्लिक करिए, अब आपके सामने कई Option होंगे जिसमे से आप Account Settings पर Ok कीजिए|
Step 2
Account Settings में भी आपके सामने कई Option होंगे, उन सभी में से आप “Security And Login पर क्लिक करके, Use Two-factor Authentication पर क्लिक करिए|
Step 3
Two-factor Authentication पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Facebook Password डालना होगा, पासवर्ड डालने के बाद Get Started पर क्लिक करिए, अब आपके सामने दो Option उनमें से आप Text Message वाले Option पर Ok करिए|
Step 4
Text Message पर Ok करने के बाद एक नयी स्क्रीन Open होंगी, और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा, उस Code को वहाँ डाल दीजिए|
Step 5
OTP Code डालने के बाद आपके सामने फिर नयी स्क्रीन Open होगी, जिसमे आपके सामने दो आप्शन होंगे
- अगर आप अपने Facebook Account से जुड़ी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते है तो इसे On कर दीजिए|
- और अगर आप एक हफ्ते तक बिना OTP Code के Login करना चाहते है तो इसे भी On कर दीजिए|
उन दोनों आप्शन को आप On कर दीजिए,और Ok करे दीजिए| आपकी Facebook Two Step Authentication सेटिंग हो चुकी है| अब आप जब भी अपना Facebook Account Open करेंगे तो आपके पास OTP Code आएगा, जिसे डालकर आप Login कर सकते है|
Facebook 2 Step Verification Disable Kaise Kare
अगर आप बार-बार अपने Facebook Account में Login करते है, और आप बार बार OTP Code नहीं डालना चाहते है तो आप Facebook Two Factor Authentication सर्विस को बंद भी कर सकते है, चलिए हम आपको बताते है कैसे:
अगर आप Facebook 2 Step Verification Disable करना चाहते है, तो आपको उपर दी गयी स्टेप्स फॉलो करके Two-factor Authentication सेटिंग तक जाना होगा, Two-factor Authentication सेटिंग Open होने के बाद आपको फिर से अपने Facebook Account का पासवर्ड डालकर Ok करना होगा|
Ok करने के बाद आपके सामने Facebook 2 Step Verification Disable करने का आप्शन होगा,उस पर क्लिक कर दीजिए, आपका Facebook 2 Step Verification Disable हो जाएगा, अब आप पहले की तरह बिना OTP Code डाले अपने Facebook Account को Login कर सकते है|
Facebook Two Step Verification Kyu Zaruri Hai
Facebook 2 Step Verification Disable करने से पहले आप जान ले की Facebook Two Step Verification Kyu Zaruri Hai
- Two-factor Authentication सेटिंग हमे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, इसके द्वारा हम अपने Facebook Account को ज्यादा सुरक्षित बना सकते है|
- Facebook 2 Step Verification से हम अपने Facebook Account को Hack होने से बच सकते है|
- Facebook 2 Step Verification Activate करके हम Secure Login कर सकते है, ओर Unauthorized Access से बचा सकते है|
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Facebook 2 Step Verification Kya Hai और इसी के साथ Facebook 2 Step Verification Activate Kaise Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|