Antivirus Kya Hai? – एंटीवायरस के प्रकार, Antivirus Meaning in Hindi व फायदे।
क्या आप जानते है कि Antivirus Meaning in Hindi या Antivirus Kya Hai, “एंटीवायरस वह सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है, जो कंप्यूटर में छिपे सभी गुप्त वायरस को डिलीट करने का कार्य करता है”। Antivirus का निर्माण कंप्यूटर सिस्टम में छिपे द्वेषपूर्ण प्रोग्राम्स या वाइरसों जैसे- Malware, Spyware आदि का पता लगाने तथा उन्हें डिलीट करने करने के लिए किया गया है। अगर इन वायरस को डिवाइस से जल्द डिलीट न किया जाये तो ये आपका पूरा डेटा को नष्ट कर सकता है। Antivirus डिवाइस में एक प्रकार से Safeguard के रूप में कार्य करता है।अगर आप जानना चाहते है कि, Anti Virus Meaning In Hindi या एंटीवायरस क्या है (What Is Antivirus In Hindi), तो आइए आपको बताते है Antivirus Details In Hindi एवं Antivirus में ऐसा क्या है जिससे ये हमारे कंप्यूटर और मोबाइल की सुरक्षा करता है।
Antivirus Kya Hai
Antivirus एक ऐसा प्रोग्राम है जो कि कंप्यूटर में आने वाले वायरस की खोज करके उन्हें कंप्यूटर से डिलीट करता है और कंप्यूटर में आने से रोकता है। इससे हमारा कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन में उपलब्ध पूरा डाटा सुरक्षित रहता है। यदि आप भी अपने डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, तो उसमें वायरस का आना बहुत ही आसान होता है, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो लोगों के कंप्यूटर में Virus डालने और कंप्यूटर को हैक करके उनके डाटा को चुराने या ख़राब करने का काम करती है। इन सब से बचने के लिए हम कंप्यूटर में Antivirus का इस्तेमाल करते है।
> Instagram Account Deactivate Kaise Kare – इंस्टा अकाउंट डिलीट करने तरीका!
Features of Antivirus
एंटीवायरस की कुछ मुख्य विषेशताएँ आपको आगे बताई गयी है:
Background Antivirus
जब हम अपने डिवाइस के ब्राउज़र में इंटरनेट को एक्सेस या कुछ काम जैसे- ऑनलाइन शॉपिंग, फाइल्स या मूवीज आदि डाउनलोड करते रहते है तब यह बैकग्राउंड में धीरे-धीरे फाइल्स को Scan करते रहते है। और यह चेक करते रहते है कि कोई मैलवेयर या वायरस आपके डिवाइस में तो नहीं प्रवेश कर रहे है।
Full System Scanning
इस प्रकार के एंटीवायरस में हमे यह सुविधा मिलती है कि हम अपने डिवाइस को या उसमें उपलब्ध पुरे डाटा को एक बार में ही Scan कर सकते है। इससे अगर आपके कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल डिवाइस में कोई मैलवेयर या वायरस होगा तो वह Remove हो जायेगा। यदि आप पहली बार कोई नया एंटीवायरस अपने डिवाइस में Install कर रहे है तो आपको एक बार अपने डिवाइस को Full Scan कर लेना चाहिए।
Antivirus Ke Prakar
एंटीवायरस कई तरह के होते है। हैकिंग अटैक व डाटा चोरी जैसे अपराध होने के कारण आज हर बड़ी कंपनी Antivirus को और एडवांस बनाने की कोशिश कर रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको आज Top 10 Antivirus Name List बता रहे है जिन्हे आप अपने कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन में डालकर अपने डाटा की सुरक्षा बढ़ा सकते है।
कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए:
- Comodo Free Antivirus
- Avast Free Antivirus
- AVG Free Antivirus
- Avira Free Antivirus
- Bitdefender Antivirus
- Mcafee Antivirus Plus
- Norton Antivirus
- Kaspersky Anti-virus
- NPAV Antivirus
- F-Secure Antivirus
एंड्राइड मोबाइल के लिए:
- 360 Security
- Avira Antivirus
- Avast Mobile Security
- AVG Antivirus Security
- CM Security
- Kaspersky Internet Security
- Lookout Security & Antivirus
- Malwarebytes Anti-malware
- Mcafee Security And Power Booster
- Norton Security & Antivirus
> Disabled Gmail Account Ko Fir Se Activate Kaise Kare? जानिए हिंदी में!
Virus Kya Hai
वायरस (Virus) एक ऐसा प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के डाटा को क्षतिग्रस्त (Damage) या नष्ट कर देता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Virus जान बूझकर लिखा गया प्रोग्राम है। यह कंप्यूटर के बूट से अपने को जोड़ लेता है और कंप्यूटर जितनी बार Boot (चालू) होता है यह वायरस उतना ही अधिक फैलता है। वायरस हार्ड डिस्क के बूट सेक्टर में प्रवेश करके हार्ड डिस्क की गति को धीमा कर देता है और प्रोग्राम चलने से भी रोकता है। कई वायरस ऐसे होते है जो कुछ समय के बाद भी डाटा और प्रोग्राम को नुकसान पंहुचा सकते है।
Virus Full Form In Hindi या वायरस का पूरा नाम “Vital Information Resources Under Seize” होता है।
Types Of Virus In Hindi
कम्प्यूटर Virus कई प्रकार के होते है –
- बूट सेक्टर वायरस (Boot Sector Virus)
- परजीवी वायरस (Parasitic Virus)
- मल्टीपार्टाइट वायरस (Multipartite Virus)
- लिंक वायरस (Link Virus)
- मैक्रो वायरस (Macro Virus)
> Youtube Channel Delete Kaise Kare? – यूट्यूब चैनल डिलीट करने के बेहद आसान तरीके!
Antivirus Ke Fayde
वर्तमान में अधिकतर चीजें ऑनलाइन हो जाने की वजह से हैकिंग व वायरस आने का खतरा भी अधिक बढ़ गया है। इंटरनेट का उपयोग करने के दौरान हमारी जरा सी लापरवाही की वजह से हमारे डिवाइस में वायरस घुस सकता है जिससे हमारा डिवाइस क्षतिग्रस्त या आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है। इन सब परेशानियों से बचने के लिए हमे अपने डिवाइस को बार-बार स्कैन करते रहना बहुत जरुरी है। आईये अब आपको बताते है कि एंटीवायरस के उपयोग करने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे:
- डिवाइस में उपलब्ध पूरा डाटा सुरक्षित रहता है।
- किसी भी सॉफ्टवेयर को आप सुरक्षित रूप से डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है।
- डिवाइस के Hang या धीरे कार्य करने की समस्या नहीं होगी।
- एंटीवायरस का Premium वर्जन लेने पर आपकी सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स सुरक्षित रहेगी।
- डिवाइस में इनस्टॉल सभी Applications व Software Smoothly Run करेंगे।
- कंप्यूटर व मोबाइल की प्रोसेसिंग स्पीड व कार्यक्षमता बढ़ जाएगी।
- Hard Disk के Corrupt होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है।
Conclusion
मैलवेयर व वायरस को नष्ट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है जिसे Antivirus कहते है। एंटीवायरस में Auto Protect और Real Time Protection जैसी सुविधा रहती है, जो इंटरनेट से किसी फाइल का उपयोग करने के पहले उसे जाँच लेता है कि यह वायरस मुक्त है या नहीं। अगर फिर भी वायरस हमारे सिस्टम में आ जाता है, तो एंटीवायरस हमें सूचित कर देता है, जिसे हम एंटीवायरस से स्कैन कर हटा सकते है।
अब आपको समझ आ गया होगा, कि Antivirus क्या है (What is Antivirus in Hindi) और Antivirus Kyu Zaruri Hai, हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि, आप बिना एंटीवायरस के अपना कंप्यूटर और मोबाइल ना चलाए।