Android Phone Root Kaise Kare?
फ़ोन को अपने अनुसार चलाने के लिए उसे Root करना पड़ता है उसके बाद आप अपनी मर्जी से अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है। फोन को Root करने के बाद आप बहुत से Features का भी प्रयोग कर पाएँगे। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Phone Ko Root Kaise Kare
फोन Root करके फ़ोन की Performance अच्छी की जा सकती है। एंड्राइड मोबाइल में बहुत सारे फीचर ऐसे होते है जिन्हें आप फोन Root करके उपयोग में ला सकते है तो चलिए जानते है Mobile Root Kaise Kare
Phone Root Kya Hai
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है Android Phone Rooting क्या होती है। Root करने का सीधा मतलब यही होता है की आपके अपने Android Phone मे मनचाहे बदलाव करना। आप जैसे ही अपना फ़ोन Root कर लेते है वैसे ही आपको अपने मोबाइल की पूरी यानी की Full Access मिल जाती है। आप Pre-Installed Apps जो की कंपनी की तरफ से पहले से डाले हुए रहते है उनको आप Android Phone Rooting के बाद अपने फोन से हटा सकते हो। आप अपने फोन मे वह सारे सॉफ्टवेर डाल सकते हो जो एक Rooted फोन मे ही चलते है। Phone Root मे आप Custom OS भी डाल सकते है, यानी की Android Mobile Rooting के बहुत से फायदे है।
Mobile Root Kaise Hota Hai
दोस्तों आप अपने मोबाइल को Root करे इससे पहले आपका यह जानना जरुरी है की Mobile Root करने से क्या होता है। मोबाइल Root करने के बहुत से फायदे भी है और दोस्तों अगर इस चीज़ मे फायदा है तो नुकसान भी है। हम आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों बता रहे है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Rooted Phone Ki Ram Kaise Badhaye? Phone Ki Ram Kaise Check Kare? – जानिए Rooted Phone Ki Ram Badhane Ke Fayde हिंदी में!
Phone Root Karne Ke Fayde
दोस्तों Phone Root Ke Fayde आपको आगे बताये गए है तो चलिए जानते है इनके बारे में।
UI Change
Android Phone Rooting की बात की जाए तो आप अपने फोन मे वह सब कर सकते है जो आप चाहते है। आप अपने फोन का UI Interface बदल सकते है। अगर आप Android Phone चला रहे है तो आपको जरुर इस चीज़ का Knowledge होगा। यह Android Phone Rooting के फायदों मे से एक है।
स्पीड तेज़ करे (Boost Your Phone)
दोस्तों जितने भी Android फोन होते है उन सब मे पहले से ही कुछ Application Installed रहती है जिन्हें हम Pre-Installed Apps भी बोलते है। Android Phone Rooting से हमें यह फायदा मिल जाता है की जिस App को आप रखना चाहते है उसी को रखिये और System Installed Apps को आप हटा सकते है।
बैटरी लाइफ & Processor Speed
दोस्तों Rooting के बाद अगर बैटरी लाइफ की बात की जाए तो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की हमारे फोन की बैटरी इतनी देर तक चल सकती है। आप अपने Processor को Over Clock और Under Clock कर सकते है। इसका मतलब यह है की आप अपने Processor की Speed बड़ा सकते है।
जरुर पढ़े : Android Phone Ka Backup Kaise Le – जानिए Backup File Restore Kaise Kare इन बेहद आसान तरीको से !
Phone Root Karne Ke Nuksan
Android Phone Rooting के कुछ नुकसान भी होते है जिन्हें हम आगे बता रहे है।
वारंटी Problem
दोस्तों फ़ोन Rooting के नुकसानों की बाते की जाये तो सबसे पहले आपके फोन की वारंटी चली जाती है क्युकी मोबाइल रूट करने से कंपनी के सारे Certificates ख़त्म हो जाते है इसलिए कोई भी कंपनी Rooting करने के बाद किसी भी फोन पर वारंटी नहीं देती है।
Phone May Dead
दोस्तों जब भी आप अपने फोन को Root कर रहे हो तो Instructions को बिलकुल सही तरीके से Follow कीजिये नहीं तो आपका जो फोन है वह किसी भी काम का नहीं रहेगा। अगर फ़ोन को Root कर लेने के बाद किसी भी प्रकार के वायरस का कोई अटैक होता है तो उसके जिम्मेदार भी आप ही होंगे। इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।
Only Custom OS Install
Android Mobile Rooting के बाद आपके फोन मे कंपनी की तरफ से कोई भी सॉफ्टवेर अपडेट नहीं मिलती है। उसके बाद अगर आपको अपना फोन अपडेट करना है तो आपको अपने फोन मे Custom OS ही डालना होगा क्युकी कंपनी से कोई भी अपडेट आपको नहीं मिलेगी।
यह पोस्ट भी जरुर पढ़े : Pani Me Gire Phone Ko Kaise Repair Kare? – जानिए Pani Me Gire Phone Ko Repair करने का आसान तरीका !
Android Phone Root Kaise Kare
दोस्तों Android Phone को Root करने के बहुत से तरीके है जिनमे से एक तरीका हम आपको बता रहे है। ध्यान से पढ़िए Root Kaise Kare Without PC
Root करने से पहले आप कुछ पॉइंट्स सुनिश्चित करले:
- आपका डिवाइस अच्छे से चालु है।
- आपके फोन मे कम से कम 50% बैटरी होना चाहिए।
- आपके फोन मे इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। (WiFi Recommended)
Step 1: Go to Website
इस लिंक पर क्लिक करके फ्री मे KingoRoot.apk डाउनलोड करे।
Step 2: Install KingoRoot.apk
अब आपको अपने डिवाइस मे KingoRoot.apk Install करना होगा। अगर आपके फोन मे कुछ इस तरह का Window आ जाता है।
तो आपको सेटिंग्स पर क्लिक करके कुछ इस तरह Unknown Sources (Allow Installation From Unknown Sources) पर टच करना होगा इससे आपके फोन मे APK Install हो जायेगा।
Step 3: Tap On One Click Root
अब आप अपने फोन मे से kingo root को लांच कीजिये और “One Click Root” पर टच कीजिये।
अब आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने होगी।
Step 4: Root Succeeded
अब आपको Confirmation मिल जायेगा। अगर आपका फोन Root हो चूका होगा तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आ जायेगी।
और लीजिये दोस्तों हो गया आपका Android Mobile पूरी तरह से Root
Conclusion:
इस तरह से आप अपने फ़ोन को Root करके अपनी मर्जी से चला सकते है। Phone से हमें बहुत सी तरह की सुविधाएँ प्राप्त होती है और Root करने के बाद और भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। तो दोस्तों अपने फ्रैंड्स को भी बताये की Phone Root Kaise Kare और अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो Like जरुर करे। यदि हमारी पोस्ट android phone ko root kaise kare के बारे मे आपके कुछ भी सवाल हो तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ लें। हम आपकी पूरी तरह से मदद करने की कोशिश करेंगे। बेल आइकॉन को प्रेस करके हमारी सारी पोस्ट के Notification से Updated रह सकते है, धन्यवाद!