BookMyShow क्या है? मूवी टिकट और इवेंट बुकिंग का आसान तरीका जानें
Bookmyshow Kaise Use Kare यदि आप Movie की Online Ticket Book करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि इसके साथ ही आज आप जानेंगे की Bookmyshow Se Movie Tickets Kaise Book Kare
Bookmyshow Kaise Chalaye आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
प्रत्येक व्यक्ति को मूवी देखना पसंद है और बहुत से लोग तो हर मूवी को थिएटर में देखने भी जाते है। लेकिन जब भी कोई नई मूवी आती है तो भीड़ इतनी ज्यादा होती है की मूवी का टिकट भी नहीं मिल पाता है और ऐसे में हम फिर मूवी नहीं देख पाते है या भीड़ होने की वजह से हमें परेशान होना पड़ता है और बहुत देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है।
कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की मूवी की टिकट ही खत्म हो जाती है तो ऐसे में हम Online Ticket भी बुक कर सकते है जिससे की हमें अपनी पसंद की सीट भी मिल जाती है। आप भी यदि मूवी देखने का शौक रखते है और भीड़ की वजह से नहीं देख पाते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और अपना टिकट बुक कर सकते है।
तो आइये जानते है अब Bookmyshow Ko Kaise Chalate Hai मूवी टिकट बुक करने के लिए यह पोस्ट Bookmyshow Kya Hai शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को अंत तक पढने के बाद ही आपको online ticket book करने की पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
Bookmyshow App Kya Hai
यह एक एंड्राइड एप्प है। इस एप्प के इस्तेमाल से आप घर बैठे कभी भी कहीं भी मूवी की टिकट बुक कर सकते है। इसकी वेबसाइट और एंड्राइड एप्लीकेशन से मूवी की Online Ticket Book की जाती है। आप इसमें Show का Time और Date भी सिलेक्ट कर सकते है।
Bookmyshow App Kaise Download Kare
इस एप्प का इस्तेमाल करके मूवी टिकट बुक करने के लिए एप्प को डाउनलोड करना होगा। तो जानते है इसे डाउनलोड करने के बारे में।
सबसे पहले एप्प Bookmyshow को डाउनलोड करे।
एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।
अब इसे ओपन करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Bookmyshow Kaise Use Kare
Bookmyshow को डाउनलोड करने के बाद आप इसके इस्तेमाल से मूवी टिकट बुक कर सकते है तो Bookmyshow Se Movie Tickets Kaise Book Kare यह हम आगे जानेंगे।
सबसे पहले एप्प को ओपन करे।
एप्प को ओपन करने के बाद आपको Bookmyshow का Logo दिखाई देगा। Logo के नीचे Log In और I Will Skip का ऑप्शन होगा। अगर आपको रजिस्टर नहीं करना है तो Skip का ऑप्शन सिलेक्ट करे।
अब Logo के बाद आपकी स्क्रीन पर Pick A Region का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन में आपको अपनी City या Location सिलेक्ट करना है।
Location या City सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएँगे। आपको इनमें से Tickets पर क्लिक करना है और Next स्क्रीन में मूवी पर क्लिक करे।
मूवी पर क्लिक करने के बाद आपको Latest Movie की लिस्ट दिखेगी। आपको जो भी मूवी देखना है उसके नीचे Book के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अगले पेज में आपको मूवी Date और Venue सिलेक्ट करना है की आपको कौन सी मूवी देखना है और कौन से थिएटर में देखने है। उसके बाद time सिलेक्ट करे।
और अब मूवी टाइप सिलेक्ट करे।
आपको कितने टिकेट चाहिए यह सिलेक्ट करे।
और कौन सी सीट आपको चाहिए तो Available Seat सिलेक्ट करे और Pay Now पर क्लिक करे।
-
Enter Email Id/ Mobile Number
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Enter करे।
अब Ticket Type सिलेक्ट करे M-Ticket और Box Office Pickup में से जो भी आपको सिलेक्ट करना है उसे सिलेक्ट करे।
last में आपको Pay Now पर क्लिक करना है। अब आपको payment करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। तो Payment का ऑप्शन सिलेक्ट करके Payment करे।
बस अब आपकी टिकट बुक हो गई है। अब आप अपने द्वारा दी गई तारीख और समय पर मूवी देखने जा सकते है।
Bookmyshow App Ke Features
इस एप्प में आपको कुछ फीचर्स भी मिलते है। जिसका इस्तेमाल करके आप लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इसमें Movie Ticket, Events, Concerts और Sports की टिकेट बुक करना बहुत ही सरल है।
- अपने नज़दीक के थिएटर और Venue को आसानी से Search कर सकते है।
- Net Banking और Card Banking के द्वारा आसानी से payment कर सकते है।
- इसमें आपको Discount और Cashback का भी फीचर मिलता है।
Conclusion
आज की पोस्ट में आपने जाना की Bookmyshow Ko Kaise Chalaye इसके साथ ही आपने यह भी जाना की Bookmyshow App Kaise Download Kare आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Bookmyshow Se Movie Tickets Kaise Book Kare यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Bookmyshow App Ke Features भी इस पोस्ट के द्वारा आप जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Bookmyshow Kaise Use Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Bookmyshow Kya Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।